

शुभमन गिल
शुभमन गिल की कप्तानी में अब तक गुजरात टाइटंस टीम का आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में से 7 मुकाबलों को अपने नाम कर लिया है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए 2 मई को मुकाबले में गुजरात की टीम ने उसे 38 रनों से अपने नाम किया, लेकिन इस मैच में गुजरात की जीत से ज्यादा चर्चा उनके कप्तान शुभमन गिल को लेकर देखने को मिल रही है जिनका गुस्सा मैच में 2 बार अंपायर के फैसले को लेकर देखने को मिला। इसी को लेकर गिल ने मैच के बाद दिए अपने बयान से सभी को हैरान भी कर दिया।
आप अपना कभी-कभी 110 फीसदी देने की कोशिश करते हैं
शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद अंपायर से हुई उनकी बहस को लेकर भी बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे और अंपायर के बीच थोड़ी चर्चा हुई थी। कभी-कभी आप अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करते हैं तो ऐसे में काफी सारी भावनाएं भी शामिल होती हैं। कुछ भावनाओं का सामने आना भी लाजिमी है। वहीं गिल ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर भी दिए बयान में कहा कि हमने डॉट बॉल कम खेलने को लेकर किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं की थी, हम अभी तक इस सीजन जैसा खेलते आए हैं सिर्फ उसे जारी रखना चाहते थे। हमें पता था कि काली मिट्टी की पिच पर छक्के लगाना आसान नहीं है, लेकिन हमारा टॉप ऑर्डर जिस तरह से खेलता है उससे हमें स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाना थोड़ा आसान हो गया। मुझे खुशी है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस पिच पर करने में कामयाब हुए।
अच्छी फील्डिंग को लेकर भी गिल ने जताई अपनी खुशी
गुजरात टाइटंस टीम की फील्डिंग आईपीएल 2025 के सीजन में उस स्तर की देखने को नहीं मिली जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। इसी को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने बयान में कहा कि फील्डिंग एक ऐसी चीज है जिसको लेकर हम हर मैच के बाद बात करते हैं, क्योंकि अब तक हम इस मामले में औसत ही साबित हुए हैं, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि हम इस मुकाबले में बेहतर फील्डिंग करने में कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें
जीतकर भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंची गुजरात, इस टीम को बिना हारे हुआ नुकसान